व्यापार

कॉफी डे एंटरप्राइजेज का कर्ज 31 मार्च तक घटकर 1,810 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली, 31 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कॉफी डे एंटरप्राइजेज का ऋण 31 मार्च 2022 तक घटकर 1,810 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) ने कहा कि मूलधन और ऋण के ब्याज के भुगतान में कुछ चूक हुई है और कुछ उधारदाताओं ने ऋण वापस लेने समेत अपने अधिकारों का प्रयोग किया है।

सीडीईएल ने कहा, ‘‘ऋण का स्तर 31 मार्च 2019 को 7,214 करोड़ रुपये से काफी कम होकर 31 मार्च, 2021 के अंत तक 1,898 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2022 के अंत तक 1,810 करोड़ रुपये हो गया है।’’

कॉफी डे एंटरप्राइजेज के अनुसार, कंपनी ने बैंकों/वित्तीय संस्थानों से ऋण/नकद ऋण पर 230.66 करोड़ रुपये और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए 249.02 करोड़ रुपये के ब्याज और मूलधन के भुगतान में चूक की है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष वी जी सिद्धार्थ की मौत के बाद सीडीईएल संकट में आई गई थी। बाद में संपत्ति के समाधान के माध्यम से ऋण जुटाया था।

सीडीईएल ने मार्च 2020 में अपने प्रौद्योगिकी व्यापार पार्क को बेचने के लिए ब्लैकस्टोन समूह के साथ एक सौदा करने के बाद 13 उधारदाताओं को 1,644 करोड़ रुपये चुकाने की घोषणा की थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *