व्यापार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 533 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 30 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को हुई जोरदार गिरावट के बाद आज तेजी का रुख है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और अभी भी लगातार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक की छलांग लगा चुका है, वहीं निफ्टी भी 17,500 अंक के दायरे के करीब पहुंचकर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे के दौरान दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, श्री सीमेंट और एनटीपीसी लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज लेबोरेट्री के शेयर में बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 287.23 अंक की मजबूती के साथ 58,259.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही शेयर बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में बीच-बीच में मामूली बिकवाली भी होती रही, लेकिन लिवाली का सपोर्ट इतना अधिक था कि सेंसेक्स की ऊपर चढ़ने की गति लगातार बनी रही।

खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही ये सूचकांक 533.84 अंक की मजबूती के साथ 58,508.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में मामूली गिरावट भी आई, लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने दोबारा तेजी की राह पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 518.36 अंक की मजबूती के साथ 58,490.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 154.65 अंक की बढ़त के साथ 17,467.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी शुरुआती कारोबार से ही बाजार में हो रही खरीदारी का सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से ये सूचकांक बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 165.10 अंक की मजबूती के साथ 17,478 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में आज घरेलू शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 90.14 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,062.76 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 36.20 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 17,349.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,972.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 246 अंक यानी 1.40 प्रतिशत टूटकर 17,312.90 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *