डूसू चुनाव: रामजस कॉलेज में हंगामा, बाहरी छात्रों के दखल का आरोप
नई दिल्ली, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों के एक लाख 43 हजार छात्र आज अपने छात्र मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. रामजस कॉलेज में करीब तीन हजार छात्र वोटर हैं, जो आज वोट कर रहे हैं. वोटिंग के दौरान उम्मीदवार भी छात्रों तक अपनी अंतिम पहुंच बनाने के नजरिए से कॉलेज-कॉलेज घूम रहे हैं.
इसी क्रम में एनएसयूआई के सचिव पद के उम्मीदवार आशीष लांबा रामजस कॉलेज पहुंचे थे. वे अपने कुछ समर्थकों के साथ कॉलेज के भीतर दाखिल हो ही रहे थे कि बाहर खड़े एबीवीपी के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि वे अपने साथ बाहरी लोगों को लेकर अंदर जा रहे हैं. इसी बात पर दोनों गुटों के बीच झड़प हुई और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
यहां भारी हंगामा देखने को मिला. यहां पर लेकिन पुलिस की कोशिशों के बाद सब कुछ शांत हो गया. हंगामे के बाद एनएसयूआई सचिव उम्मीदवार आशीष लांबा ने कहा कि एबीवीपी के समर्थक यहां पर हंगामा कर रहे हैं. वे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, वे खुद बाहरी लोगों को लेकर मतदान में बाधा पहुंचा रहे हैं. उनका आरोप था कि पुलिस भी उन्हीं का साथ दे रही है.
एबीवीपी कार्यकर्ता भारत ने आशीष लंबा के आरोपों को खारिज किया और उल्टा उन्हीं पर आरोप मढ़ दिया कि एनएसयूआई वाले बाहरी लोगों का साथ लेकर मतदान में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस हंगामे के बाद पुलिस और एक्शन में आ गई है और सुरक्षा को और भी चाक-चैबंद कर दिया गया है. देखने वाली बात होगी कि अब आगे का चुनाव किस तरह से संपन्न हो पाता है.