मनोरंजन

जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे : अक्षय कुमार

मुंबई, 09 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी मानें तो जब उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट आई तो उन्होंने इसे सुनते ही हामी भर दी थी। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था। अक्षय कुमार ने कहा कि जब वह फिल्म का नैरेशन सुन रहे थे, तब उनके रौंगटे खड़े हो गए थे। उन्हें स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने बिना देर किए फिल्म के लिए अपनी सहमति जता दी। बकौल अक्षय, “यह फिल्म इतिहास, देशभक्ति और उन सभी मूल्यों को साथ लाती है, जिन्हें हमें जीना चाहिए। फिल्म हमें एक ऐसी प्रेम कहानी सुनाती है, जो कम ही मिलती है।”

अक्षय कुमार का यह भी मानना है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म के लिए निर्देशन के लिए एकदम सही इंसान हैं और वे ही इसके साथ न्याय कर सकते हैं। वे कहते हैं, “फिल्म बहुत बड़े स्केल पर बनी है, जो कि एक हिस्टोरिकल फिल्म डिजर्व भी करती है। मेरे लिए एक ऐसे शख्स का अभिनय करना सम्मान की बात है, जिसने हिन्दुस्तान के लिए जितना हम जानते हैं, उससे कहीं ज्यादा किया है।” इस फिल्म में मिस वर्ल्ड की विजेता रहीं मानुषी छिल्लर बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। वे फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में दिखाई देंगी। उनके अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज की भी फिल्म में अहम भूमिका है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे आने वाले दो साल में ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘रक्षा बंधन’, ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘मिशन सिन्ड्रेला’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *