देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

हीरालाल बारहसैनी कॉलेज के कैडिट्स ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

-: संवादाता सक्षम भारत :-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को एचबी इण्टर कॉलेज अलीगढ़ के कैडिट्स द्वारा ट्रेफिक नियमों के पालन का संदेश दिया। कैप्टन अरुण सिंह के नेतृत्व में कैडेटस ने शहर के व्यस्ततम सूत मिल चौराहे व गांधी पार्क चौराहे पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनसामान्य को जागरूक किया। कैडिट्स ने रेड-लाइट पर बिना हेल्मेट पहने, व ट्रिपल सवारी दुपहिया वाहन चालकों को रोककर, हेलमेट लगाने के लाभ गिनाए व भविष्य में ट्रेफिक नियमों का पूर्णतः पालन करने का आग्रह भी किया। एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम द्वारा कैडिट्स को ट्रेफिक सिग्नल्स से सम्बंधित नवीनतम जानकारी दी गयी। कैप्टन अरुण सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है, कि सड़क हादसों में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोग काल का ग्रास बन जाते है, मात्र ट्रेफिक नियमों का पालन कर इन हादसों को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में एस पी ट्रैफिक मुकेश चंद उत्तम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, व 8 यूपी बटालियन के हवलदार रफाकत अली, हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज सोसायटी के अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश, प्रबंधक बृजेश कंटक, पूर्व प्रबंधक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, कैडेट्स लाखन कुमार, अनुराग सिंह, पंकज, बबलू धनगर, मयंक, योगेश, धर्मेश, निखिल ,सौरभ, शिवम, मनोज, अर्जुन चौधरी, कार्तिकेय सिंह, सुमित, हर्ष यादव, करन, अमन, जितेंद्र, राजीव, अंकित, केशव, होशियार, राजेश, नागेंद्र, अश्वनी, संदीप, तेजवीर, शिवा आदि का योगदान श्रेष्ठ रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *