ओडिशा में 3 महीने नहीं होगी कोई आक्रामक कार्रवाई: मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर, 09 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी जुर्माने पर जन-आक्रोश के बाद तीन महीने के लिए यातायात प्रवर्तन पर छूट की घोषणा की। अब वाहन चालकों को अपने वाहन के सभी कागज पूरा करने के लिए तीन महीने का अतरिक्त समय मिल गया है।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को कहा है कि वह तीन महीनों के लिए नियमों को लेकर आक्रामक कार्रवाई ना करें। उन्होंने अधिनियम से संशोधित सभी प्रावधानों को जनता तक पहुंचाने को कहा है। पटनायक ने परिवहन मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह सार्वजनिक सेवाएं बढ़ाने, सुविधा केंद्रों को मजबूत करने, अतिरिक्त काउंटर को खोलने, सार्वजनिक संस्थानों में शिविरों का संचालन करने के लिए कार्य करे, ताकि वाहन चालक अपनी गाड़ियों की अनुपालन स्थिति को अपडेट करने में सक्षम हो सकें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।