सेना जम्मू एवं कश्मीर में करेगी स्टार्ट-अप कार्यक्रम
नई दिल्ली, 09 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय सेना इस माह जम्मू एवं कश्मीर में स्थानीय युवाओं को उनके स्टार्ट-अप व्यापार उपक्रम लांच करने के लिए उन्हें उत्साहित करने के मद्देनजर एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसकी पहल सेना ने की है, जबकि एक बेंगलुरू स्थित निजी कंपनी टेकस्टार्स यहां उद्यमी अनुभव कार्यक्रम शुरू करेगी।
यह कंपनी स्टार्ट-अप के क्षेत्र में माहिर है और यह सहभागियों को व्यापार शुरू करने में होने वाली कठिनाइयों को सुलझाने में मदद करेगी। समारोह में जम्मू एवं कश्मीर के लगभग सैकड़ों प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। समारोह 20 से 22 सितंबर को कटरा में आयोजित होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “क्षेत्र में स्टार्ट-अप के लिए जबरदस्त क्षमता है। हम चाहते हैं कि स्थानीय युवा नौकरी खोजने वाले से ज्यादा नौकरी देने वाले बने। यही वजह है कि सेना ने इस कार्यक्रम को यहां आयोजित करने का फैसला किया है।”