देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

राजग की सहयोगी पार्टी एमएनएफ केन्द्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी

आइजोल, 10 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी।

लोकसभा सांसद सी लालरोसांगा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मणिपुर सरकार तथा पड़ोसी राज्य में जातीय हिंसा से निपटने में केंद्र की ”नाकामी” को लेकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करेंगे।

एमएनएफ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है।

लालरोसांगा ने कहा, ”मैं विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करूंगा। इसलिए नहीं कि मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं या भाजपा के खिलाफ जाना चाहता हूं बल्कि स्थिति को संभालने में सरकारों खासतौर से मणिपुर सरकार की पूर्ण नाकामी पर विरोध दर्शाने के लिए इस प्रस्ताव का समर्थन करूंगा।”

सांसद ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के अध्यक्ष एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री जोरामथांगा तथा अन्य नेताओं से चर्चा की और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने पर सहमति जतायी है।

लालरोसांगा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर आज संसद में जवाब देंगे जिसके बाद इस पर मतदान हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *