खेल

नेशनल पोकर सीरीज के फाइनल टेबल्सअ पर राजस्थापन और गोवा के बाज़ीगरों ने बिखेरा रंग

नई दिल्लीे, 29 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत की सबसे विख्यात और नामी पोकर सीरीज नेशनल पोकर सीरीज इंडिया (एनपीएस) 2022 जिसकी शुरुआत 6 मार्च से हुई थी, अपने अंतिम चरण में पहुंचकर शानदार ढंग से समाप्त हुई। हाल में खेले गए फाइनल तीन टेबल्सज का आयोजन मैजेस्टिक प्राइड, गोवा में हुआ। इसमें भारत के टॉप पोकर प्रतिस्पर्धियों के बीच काफी रोमांचक मैच हुए। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पोकरबाज़ीडॉटकॉम पर हुई थी। इसके समापन के साथ, जयपुर, राजस्थाटन की शगुन जैन चार गोल्डर मेडल्सइ और दो सिल्वमर (50 पॉइंट्स) के साथ एनपीएस पोडियम (मेडल लीडरबोर्ड) में पहले स्थाीन पर रहीं और उन्हों ने 10 लाख रूपये का पैकेज जीता। वहीं चूरू, राजस्थापन के रोहित बेगवानी चार गोल्डं मेडल्स‍ (40) पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थाान पर रहे और उन्होंूने 7.5 लाख रूपये का पैकेज जीता। पोडियम में तीसरे स्थानन पर मुंबई के धवल दोषी रहे, जिन्हेंो 1 गोल्डस और 3 सिल्वरर (25 पॉइंट्स) के साथ 2.5 लाख रूपये का पैकेज मिला। यह तीनों पोडियम फिनिशर्स विश्व में पोकर के सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्वस करने के लिये लास वेगास जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *