मोदी ने जेठमलानी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 08 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राम जेठमलानी के आवास गए और प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में रविवार को नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया। 14 सितम्बर को जेठमलानी का 96वां जन्मदिन था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत श्री राम जेठमलानी जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने श्री जेठमलानी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना जतायी।’’ मोदी ने जेठमलानी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर जेठमलानी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्री राम जेठमलानी जी के निधन से भारत ने एक असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और प्रतिष्ठित व्यक्ति को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया।’’ मोदी ने कहा कि जेठमलानी ‘‘हाजिरजवाबी, साहसी और किसी भी विषय पर निर्भीकता से अपने विचार रखने वाले व्यक्ति थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे श्री राम जेठमलानी जी के साथ अनगिनत अवसरों पर बातचीत का अवसर मिला। दुख के इन क्षणों में मैं उनके परिजनों, मित्रों और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वह आज यहां नहीं हैं लेकिन पथप्रदर्शक करने वाला उनका कार्य सदैव रहेगा। ओम शान्ति।’’