जेब तराशी का आरोपी काबू, नकदी बरामद
कैथल, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। चैकी अनाज मंडी पुलिस ने जेब तराशी के आरोपी को काबु कर उसके कब्जे से चोरीशुदा नकदी बरामद कर ली है। चैकी अनाज मंडी प्रभारी सबइंस्पैक्टर रनबीर सिंह ने बताया कि बंसी लाल निवासी हरसौला 2 सितम्बर की दोपहर अनाज मंडी कैथल में एक राजनैतिक पार्टी कीे रैली में आया हुआ था, जंहा एक व्यक्ति ने उसकी जेब से पर्स चुरा लिया। लोगों द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान रणधीर उर्फ धीरा निवासी जौली जिला करनाल के रुप में हुई, जो मौका से चकमा देकर फरार हो गया। थाना शहर में दर्ज मामले की जांच चैकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई किताब सिंह ने आरोपी रणधीर को काबू कर लिया, जिसके कब्जे से चोरीशुदा 170 रुपए नकदी बरामद कर ली तथा आगामी जांच की जा रही है।