भारत-पाक के तनाव के बीच वार्ता के लिए इस्लामाबाद पहुंचे सऊदी, यूएई के मंत्री
इस्लामाबाद, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के मुद्दे पर तनाव के माहौल के बीच सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मामलों के मंत्री पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व से क्षेत्रीय हालात पर बातचीत के लिए बुधवार को यहां पहुंचे। डॉन अखबार की खबर के अनुसार सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल बिन अहमद अल-जुबैर और यूएई के विदेश तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद बिन सुल्तान अल-नहयान का स्वागत पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया। कुरैशी ने कहा कि यह यात्रा पिछले महीने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले के बाद कश्मीर के बारे में दुनिया को जागरुक करने के पाकिस्तान के कूटनीतिक प्रयासों का हिस्सा है। सऊदी अरब और यूएई के मंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस्लामाबाद में सऊदी दूतावास द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विषयों पर भी इस यात्रा के दौरान चर्चा होगी। सऊदी अरब आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का करीबी सहयोगी है और रियाद ने इस्लामाबाद को अरबों डॉलर की सहायता दी है। सऊदी अरब के मंत्री की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री खान ने सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की और कश्मीर के हालात पर चर्चा की। भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों को कमतर कर रहे पाकिस्तान ने अनेक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाने का प्रयास किया है। खान बार-बार कश्मीर के मुद्दे पर दोनों परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों के बीच सैन्य टकराव की आशंका की चेतावनी दे रहे हैं।