मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के टाहिलरमानी का मेघालय तबादला करने की सिफारिश
नई दिल्ली, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के टाहिलरमानी का तबादला मेघालय उच्च न्यायालय में करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने इस निर्णय पर फिर से विचार करने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति टाहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति टाहिलरमानी की पिछले साल आठ अगस्त को ही मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति की गयी थी। कॉलेजियम ने 28 अगस्त को उनका तबादला करने की सिफारिश की थी। इसके बाद न्यायमूर्ति टाहिलरमानी ने उनके तबादले के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने के लिये कॉलेजियम को एक प्रतिवेदन दिया था। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किये गये प्रस्ताव के अनुसार कॉलेजियम ने तीन सितंबर को पारित प्रस्ताव में सभी संबंधित तथ्यों पर विचार के बाद उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।बंबई उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर काम करते हुये न्यायमूर्ति टाहिलरमानी ने मई, 2017 में बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में सभी 11 व्यक्तियों की दोषसिद्धि और उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा था। शीर्ष अदालत ने इस मामले को गुजरात की अदालत से महाराष्ट्र स्थानांतरित किया था।कॉलेजियम ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए के मित्तल का तबादला मद्रास उच्च न्यायालय करने की सिफारिश की है। इसी तरह कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल का तबादला इलाहाबाद उच्च न्यायालय और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अमित रावल का तबादला केरल उच्च न्यायालय करने की सिफारिश की है।