टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स के शेयर लगभग 17 प्रतिशत टूटे
नई दिल्ली, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दवा कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स के शेयर में बृहस्पतिवार को करीब 17 फीसदी की गिरावट आई। दरअसल कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16 प्रतिशत घट गया था। बीएसई पर शेयर 16.40 फीसदी की गिरावट के साथ 2,642.05 रुपये पर आ गया जबकि एनएसई पर यह 16.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,635.80 पर आ गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 249 करोड़ रुपये रहा। अमेरिकी बाजार में हल्के प्रदर्शन से कंपनी का लाभ कम हुआ है। कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 297 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की परिचालन आय दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,108 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,995 करोड़ रुपये थी।