आम आदमी पार्टी की वार्ड अध्यक्ष श्रीमती राजेश मान खत्री, कांग्रेस,मे सम्मिलित हुई l
नई दिल्ली l (इंदजीत सिंह) बवाना, आम आदमी पार्टी की शराब नीति, अनाधिकृत कॉलोनियों ,ग्रामीण क्षेत्रों से किया जा रहा पक्षपात और झूठे आश्वासनों के कारण वार्ड अध्यक्ष श्रीमती राजेश मान खत्री ने, कांग्रेस पार्टी मे सम्मिलित हुई l, किराड़ी जिला कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष, श्री सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक व, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजेश मान खत्री का स्वागत किया, और कांग्रेस का पटका गले में पहना कर सम्मानित किया l, छाया : साहिल भारती,