नई दिल्ली न्यूज़

ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकलकर प्लास्टिक बंद रैली में शामिल हुए डॉ. अनिल गोयल

नई दिल्ली, 27 अगस्त (सक्षम भारत)। मंगलवार को कृष्णा नगर सुधार समिति एवं लवली पब्लिक स्कूल की ओर से प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की खास बात यह रही कि प्लास्टिक बैन को लेकर सक्रियता दिखाते हुए, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के सहप्रभारी एवं गोयल हॉस्पिटल एवं यूरोलॉजी सेंटर के संयोजक डॉ अनिल गोयल ने देर न करते हुए ऑपरेशन थिएटर से सीधे रैली में शामिल हो गए।

जागरूकता अभियान में डॉ. गोयल ने कहा कि आज प्लास्टिक से भूमि, जल, वायु एवं जैव मंडल को पूर्ण तरह से प्रदूषित हो रहा है, अगर हमने इस बढ़ते हुए खतरे को जल्द से जल्द नहीं रोका तो पृथ्वी विनाश के कगार पर पहुँच जाएगी और हमें आने वाली पीढ़ी कभी माफ नही करेगी, अतः हम सभी को प्लास्टिक का उपयोग छोड़कर कपड़े से बनी थैली का उपयोग करनी चाहिए।

अभियान के आयोजकों में शामिल लवली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर इंदर मालिक ने कहा कि रैली का आयोजन प्लास्टिक से बढ़ते खतरे से जागरूक करना है, इसमे बच्चों की बातों को सभी मानते है, उनकी जिम्मेदारी है कि अपने घरवालों को जागरूक करें इसलिए रैली में बच्चों की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है।

रैली का प्रारंभ लवली पब्लिक स्कूल से शुरू होकर मंडी रोड, रूप मार्ग होते हुए लाजपत राय चैक पर समाप्त किया गया। रास्ते मे जगह जगह बच्चों ने नाटक के द्वारा लोगों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को लेकर शपथ दिलाया। इस अवसर पर कृष्णा नगर सुधार समिति के चेयरमैन डॉ. डी के मूंगा, प्रदेश स्वच्छता प्रमुख ईश्वर गावा, बलजीत ज्वेली, उमेशचंद सेतिया, सुनीता ढींगरा, अंजू सहगल, कृति धयानि, अमोध सिंह, एवं अन्य लोगों के साथ स्कूल के कई छात्र एवं छात्रा उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *