नई दिल्ली न्यूज़

पति की पिटाई से घायल महिला ने दम तोड़ा

नई दिल्ली, 25 अगस्त (सक्षम भारत)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में घरेलू कलह के चलते पति की पिटाई से घायल महिला ने शनिवार देर रात अस्पताल में दमतोड़ दिया. घटना चार दिन पहले की है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह भेजा है. मृतका का नाम नजमा (38) है. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया है. वारदात के बाद से आरोपित फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

पुलिस को दी शिकायत में नजमा के पिता शमशाद ने बताया कि वह मूलतः कटियार बिहार के रहने वाले हैं. दिल्ली में वह बवाना जेजे कॉलोनी में रहते हैं. शमशाद के सात बच्चे है. पीड़ित के अनुसार वर्ष 2005 में उन्होंने अपनी बेटी नजमा की शादी मूलतः बरेली निवासी रईस के साथ की थी. शादी के बाद दोनों ए ब्लॉक जेजे कॉलोनी बवाना में रहने लगे. शमशाद का आरोप है कि रईस कोई काम नहीं करता है. आये दिन बेटी के साथ झगड़ा करता था. गत 20 अगस्त को झगड़े के दौरान रईस ने सिलबट्टे से नजमा के ऊपर हमला किया था. घटना का पता चलने पर बेटी को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत बिगड़ती देख उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस को दी शिकायत में शमशाद ने बताया कि उनका दामाद रईस काफी समय से उनकी पुत्री नजमा के साथ झगड़ा व मारपीट कर रहा था. लेकिन बेटी का घर व बच्चे के खातिर वह दोनों को बार-बार समझाते थे. घटना के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि पति पत्नी का लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. इस संबंध में कई बार थाने में शिकायत आई थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पति अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *