नई दिल्ली न्यूज़

रामलीला मंचन के लिए किया गया भूमि पूजन

नई दिल्ली, 25 अगस्त (सक्षम भारत)। अशोक विहार स्तिथ आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रविवार को लीला मंचन हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर लीला के प्रधान अशोक गर्ग, महामन्त्री अनिल यादव व लीला निर्देशक नीतिन बत्रा ने संयुकतरूप से जानकारी दी कि इस वर्ष श्रीरामलीला के मंचन हेतु तैयार मुख्यमंच 101 फीट का खुला हुआ रहेगा तथा विशेषरूप से एलईडी स्क्रीन माध्यम से लीला को सजीवता प्रदान की जाएगी जिससे की दृष्यों में वास्तविकता का आभाष हो।

सीता स्वयंवर में आकाश से पुष्पवर्षा, पुष्पक विमान में हरण की लीला व पंचवटी में जंगली जीवों के सजीव दृश्यों तथा लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध हेतु मंच को मनमोहक रूप से लेजर लाईटों के माध्यम से वास्तविक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। वनवास काल में गुफा के दृष्यों को सजीवता से प्रस्तुत किया जाएगा जिससे जंगलों आदि के दृष्य बिल्कुल वास्तविक प्रतीत होंगे, तथा मंच पर ही लिफ्ट का प्रयोग किया जाएगा जिसके द्वारा भगवान विष्णु व माता सीता तथा अहिरावण आदि का प्रकटीकरण मंच के मध्य में सजीव रूप से होगा। तथा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के लिए प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा तथा पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए आग्रह किया गया।

इस विशेष अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों व गणमान्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रिय दिवंगत माँगेराम गर्ग को भावभीनी श्रद्धाँजलि दी गई तथा उनके द्वारा किए गये कार्यों का स्मरण किया गया तथा उनसे प्रेरणा लेकर समाजसेवा व देशसेवा करने का भी प्रण लिया गया। इस अवसर पर लीला के प्रधान अशोक गर्ग ने सभी को लीला के सफल उद्देश्य हेतु शुभकामनाएं दी व सभी को श्रीराम के द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाने की अवश्यकता पर प्रकाश डाला व अपनाने का परामर्श दिया ताकि समाज में समरसता की स्थापना हो सके।

इस अवसर पर सतीस गर्ग-युवा नेता भाजपा ने पधारे महानुभावों को धन्यवाद दिया और सभी से आग्रह किया प्रभु श्रीराम के जीवनवृत्त से हम सभी को जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें परमात्मा ने मानव शरीर दिया है, जिसमें श्रीराम को भी कर्म प्रधानता के कारण भगवान बना दिया। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली ये लीलाएं हमें बार-बार यही सन्देश देती है तो क्यों न हम अपनी ओर से ऐसा प्रयास करे ताकि रामराज की परिकल्पना यथार्थ में साकार हो जाए।

लीला निर्देशक नीतीन बत्रा ने बताया कि लीला मंचन के लिए विशेष रूप से प्रपोज लाईटिंग के साथ लेजर लाईटिंग का प्रयोग उड़ते हुए हनुमानजी तथा मेघनाथ की कटती/उड़ती हुई भुजा को दिखाने के लिए किया जाएगा। लीला प्रांरभ होने अर्थात नवरात्र से पूर्व लोक कलाकरों के द्वारा डांडिया नृत्य का आायोजन किया जाएगा लीला के अंतिम दिन प्रतिवर्ष की भांति कवि सम्मेलन होगा जिसमें अनेक प्रसिद्ध कविगण कविताएं प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर सर्वश्री रिखबचन्द जैन-राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मयात्रा महासंघ, ओमप्रकाश गोयनका, अनिल यादव, सतीस गर्ग, संजीव गोयल-कोषाध्यक्ष, गोयल देवराज चन्दन शर्मा सहित अनेक विधायक व निगम पार्षद तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधीगण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *