यमुना के पानी में डूबे दिल्ली के तीन गांव
नई दिल्ली, 21 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)।
-पेड़ पर चढ़े चार लोगों को बचाया गया
यमुना में बढ़े जलस्तर से बुधवार तड़के खादर में बने तीन गांव डूब गए। जिला प्रशासन ने आनन फानन में एनडीआरएफ की टीमें बुलाईं। एनडीआरएफ ने गांव में पहुंचकर चार लोगों को बाहर निकाला। ये चारों डूबने के डर से पेड़ पर चढ़ गए थे। जलस्तर बढने से करंट न फैल जाए, इसलिए इलाके की बिजली बीएसईएस ने बिजली काट दी है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206.60 पहुंच गया और लगातार जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में जल्द ही जलस्तर 207 मीटर पहुंचने की आशंका है। जलस्तर बढने से पुराना उस्मानपुर गांव, गड़ी मांडू नया व पुराना गांव, नानकसर और सोनिया विहार यमुना खादर की झुग्गियां पानी में डूब गईं। जिलाधिकारी शशि कौशल ने सुबह 10 बजे एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने उस्मानपुर और गड़ी मांडू गांव से लोगों को पानी के बीच निकाला। हालांकि, कई लोगों ने जगह खाली करने से इनकार किया, उनका कहना था कि उन्हें तैरना आता है और सारे रास्ते पता हैं कहा से बचना है। गड़ी मांडू में ऐसा नजारा भी देखने को मिला जब एक युवक ने भैंस के बछड़े को अपने कंधों पर उठा लिया, ताकि वह पानी मे डूब न जाए।