इजरायल के साथ रक्षा सहयोग और सामरिक साझेदारी को मजबूत बनाएंगेः राजनाथ
नई दिल्ली, 09 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत इजरायल के साथ रक्षा सहयोग और सामरिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा। श्री सिंह ने शुक्रवार को इजरायल के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बेंजामिन गेंटज के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद यह बात कही। श्री सिंह ने अपने इजरायली समकक्ष को उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी। बाद में श्री सिंह ने एक ट्वीट कर कहा, “वह इजरायल के साथ रक्षा संबंधों और सामरिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने इजरायली रक्षा मंत्री को कोविद महामारी के दौरान भारत के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।”