भाजपा पार्षद केके अग्रवाल को मुस्लिम महिलाओं ने बांधी राखी
नई दिल्ली, 15 अगस्त (सक्षम भारत)। रक्षा का वो धागा, जिसमें बहनों का विश्वास होता है एक आस होती है कि भाई हमेशा उनकी रक्षा करेगा। इसी यकीन के साथ रक्षा बंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने गौतमपुरी के निगम पार्षद केके अग्रवाल को राखियां बांधी। पार्षद ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए मुस्लिम बहनों को उपहार दिए। साथ ही बहनों की हमेशा रक्षा करने का वचन भी दिया।
महिलाओं ने पार्षद से वचन मांगा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने तीन तलाक से आजादी दिलाई है, उसी तरह से सरकार उन्हें हलाला से भी आजादी दिलवाए। तीन तलाक के नाम पर समाज में महिलाओं का जो शोषण होता था, वह तलाक बिल आने के बाद से रुक गया है। पति शराब पीने के बाद, गुस्से में तलाक दे दिया करते थे, शादी और महिलाओं को खिलौना बनाया हुआ था। जो काम कोई सरकार ने नहीं कर पाई वह प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया, उन्होंने कहा मानना पड़ेगा मोदी है तो सब मुमकीन है।
केके अग्रवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके सिफारिश करेंगे की हलाला प्रथा को खत्म करने के लिए बिल लाया जाए और इसे तीन तलाक की तरह खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है। भाजपा पार्षद ने महिलाओं को उनकी रक्षा करने का वचन दिया। उन्होंने सभी महिलाओं को भरोसा दिलाया कि अगर उनके समक्ष कोई समस्याएं आएंगी तो वह उसे दूर करने की पूरी तरह कोशिश करेंगे।
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। कांग्रेस की अनेक महिलाओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओंए कार्यकारी अध्यक्षों हारून युसूफ, देवेन्द्र यादव और राजेश लिलौठिया व प्रवक्ता जीतेन्द्र कुमार कौचर की कलाई पर राखी बांधी। इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
वहीं पूर्वी दिल्ली में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। बहनों ने अपने भाइयों का मुंह भी मीठा करवाया। उधर, पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक बहन ने अपने भाई के राखी बांधने के साथ ही भाभी को भी राखी बांधी।
साध्वी निरंजन ज्योति ने बांधी मुख्तार अब्बास नकवी को राखी
वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को रक्षाबंधन के मौके पर उनके कलाई में राखी बांधी। निरंजन ज्योति ने नकवी का मुंह मीठा कराया फिर उसके बाद उनकी कलाई पर राखी बांधी।
बता दें कि बृहस्पतिवार को पूरे देश के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा रही हैं।