देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाया लाजवाब बेली डांस, यूजर ने कहा- गोपी बहू ये क्या
मुंबई, 28 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना एक वीडियो फैन्स से शेयर किया है, जिसमें वह बेली डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। टीवी सीरियल में भोली-भाली बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना अपने बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं, जिसपर फैन्स अलग-अलग रिऐक्शन दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में देवोलीना बेली डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए यह भी कहा है कि जल्द ही वह इस डांस का पूरा वीडियो फैन्स से शेयर करने वाली हैं।
देवोलीना ‘प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, इस डांस से प्यार हो गया है। मैंने अभी तक यह डांस पूरी तरह से नहीं सीखा है कि इसे पोस्ट कर सकूं। अभी भी सीख रही हूं। लेकिन मुझे यकीन है कि जैसे ही मैं अपना डांस कोर्स पूरा करूंगी, आप सबसे शेयर करूंगी। तब तक के लिए इसे इंजॉय करें।’
देवोलीना के इस वीडियो पर फैन्स भी अपना रिऐक्शन दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘गोपी बहू ये क्या।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आराम से करो वरना आपका बैकबोन पेन फिर से शुरू हो जाएगा।’ फैन्स ने उनके इस डांस वीडियो की खूब जमकर तारीफ की है।
याद दिला दें कि ‘बिग बॉस 13’ में बैक इंजरी की वजह से देवोलीनो ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था। शो के अंत में अपनी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई के लिए उनका कनेक्शन बनकर वह पहुंची थीं।