देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

सुशील के साथ नवनीत कालरा पर भी लाइसेंसिंग विभाग का एक्शन

नई दिल्ली, 01 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित तौर पर कालाबाजारी के आरोपित दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा पर भी दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग विभाग ने एक्शन लिया है। पुलिस की लाइसेंसिंग विभाग ने कारोबारी नवनीत कालरा का भी आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है और जल्द ही लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लाइसेंसिंग विभाग के ज्वाइंट सीपी ओम प्रकाश मिश्रा ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में बताया कि लाइसेंसिंग विभाग ने सबसे पहले छत्रसाल स्टेडियम में चार मई को हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में फंसे सुशील कुमार का दिल्ली पुलिस की लाइसेंस विभाग ने पिस्टल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही लाइसेंस विभाग ने सुशील और उसके परिजन के नाम नोटिस भेजकर कई सवाल किए हैं। ज्वाइंट सीपी के अनुसार, इसी क्रम में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित तौर पर कालाबाजारी के आरोपित दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा पर भी दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग विभाग ने एक्शन लिया है। लाइसेंसिंग विभाग ने फिलहाल नवनीत कालरा का आर्म्स लाइसेंस ससपेंड कर दिया गया है, आगे लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि खान चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल से पुलिस ने 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (जालसाजी), 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 (समान इरादे से काम करना) के तहत कालरा के खिलाफ पांच मई को एक मामला दर्ज किया गया था। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के लिए आवश्यक वस्तु कानून और महामारी कानून के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की शुरूआत 6 मई को हुई थी इस मामले की शुरूआत 6 मई 2021 को हुई थी। कई दिन से दक्षिण दिल्ली पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लोधी रोड सेंट्रल मार्केट के एक रेस्टोरेंट बार में कुछ सदिग्ध गतिविधि देखने को मिल रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम नेगे एंड जू बार में पहुंची तो देखा कि वहां एक व्यक्ति लैपटॉप परऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑनलाइन ऑर्डर ले रहा था। पुलिस ने रेस्टोरेंट की तलाश ली तो वहां से 32 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद हुए। इसके बाद मैनेजर हितेश और स्टाफ के लोगों से पूछताछ हुई तो वे कोई जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट में मौजूद चारों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें हितेश के अलावा गौरव, सतीश और विक्रांत भी शामिल थे। उसके बाद अंत में फार्म हाउस से नवनीत कालरा को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *