delhi ncr news

सरकारी लापरवाई से जैतपुर में यातायात व्यवस्था बदतर: बिलाल अहमद

नई दिल्ली, 24 जुलाई (सक्षम भारत)।

जैतपुर (बदरपुर) में ट्रैफिक जाम को लेकर लोगों की चिंताओं को देखते हुए स्थानीय कांग्रेस के लोगों ने अब फैसला किया है कि वह सड़क पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था को ठीक करने की कोशिश खुद करेंगे। बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बिलाल अहमद ने कहा है कि हमने यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए कई बार सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की, ताकि सुचारु रूप से यातायात चले और लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिले, लेकिन जब सरकार के ट्रैफिक विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस के लोगों ने फैसला किया कि हम लोगों को ट्रैफिक जाम से बचाएंगे।

बिलाल अहमद ने कहा कि हमें खुशी हुई थी जब प्रधानमंत्री ने कहा कि वह स्मार्ट सिटी का निर्माण करेंगे, लेकिन जब प्रधानमंत्री का वादा जुमले के रूप में हमारे सामने आया तो दुःख हुआ। उन्होंने कहा कि गाँवों में उचित व्यवस्था न होने के कारण लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, नए शहर बसाये नहीं जा रहे हैं। मजबूर हो कर लोग कॉलोनियां अपने हिसाब से काटते हैं, फिर सरकार उनको परेशान करती है। जब सरकार विफल होती है, तभी लोग आगे आते हैं। हम अपनी सरकार से नए शहरों को बसाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि सरकार जैतपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करे। यहां यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण इस भीषण गर्मी में ज्यादातर महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे परेशान होते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम चिलचिलाती धूप में असहाय बच्चों को देखते हैं तो हमें दुख होता है, इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उनके लिए सड़क पर काम करेंगे और समय-समय पर सरकार को जगायेंगे, ताकि लोगों को ठीक सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *