खेल

हाई-स्टेक्स मुकाबले में लखनऊ लायंस ने यमुना योद्धाज की बढ़त पर लगाया ब्रेक

नोएडा, 08 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन 2 के दिन 14 के पहले मुकाबले में करो-या-मरो सप्ताह का दबाव साफ नजर आया, जहां लखनऊ लायंस ने दबाव में दमदार प्रदर्शन करते हुए यमुना योद्धाज को 60-44 से पराजित किया। इस जीत के साथ लखनऊ ने लीग के इस अहम चरण में यमुना को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका नहीं दिया।

करो-या-मरो सप्ताह के दौरान दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना के साथ मैदान में उतरी यमुना योद्धाज ने स्पष्ट इरादे और तात्कालिकता के साथ मुकाबले की शुरुआत की। उनका आक्रामक रवैया शुरुआती दौर में कारगर साबित हुआ, जब उन्होंने लखनऊ लायंस को ऑल-आउट किया, जिससे इस हाई-प्रेशर मुकाबले में उनकी भूख और आक्रामकता झलक गई। लीग के शीर्ष रेडर ऋतिक शर्मा ने आक्रमण की अगुवाई करते हुए लगातार लखनऊ की डिफेंस को परखा और शुरुआती एक्सचेंजों में मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा।

हालांकि, लखनऊ लायंस ने संयम और अनुभव के साथ शानदार जवाब दिया। सीनियर खिलाड़ी अर्जुन देशवाल की अगुवाई में और सशक्त रक्षात्मक इकाई के समर्थन से गत विजेता टीम ने धीरे-धीरे मुकाबले पर नियंत्रण हासिल किया। निर्णायक मोड़ तब आया, जब लखनऊ ने यमुना योद्धाज को दो बार ऑल-आउट किया, जिससे मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और स्कोरबोर्ड पर स्पष्ट बढ़त बन गई।

झटके के बावजूद यमुना योद्धाज ने हार नहीं मानी। ऋतिक शर्मा ने लगातार आक्रामक रेड्स के जरिए दबाव बनाए रखा और अपनी टीम को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की। मध्य चरण में मुकाबला तनावपूर्ण बना रहा, जहां यमुना बार-बार लय बदलने वाले मौकों की तलाश में रही। लखनऊ लायंस ने ऐसे किसी भी मौके को पनपने नहीं दिया। अंतिम चरण में उनकी डिफेंस और अधिक सख्त हो गई और आखिरी मिनटों में उन्होंने यमुना योद्धाज को एक बार फिर ऑल-आउट करते हुए मुकाबले पर निर्णायक मुहर लगा दी।

लखनऊ की ओर से युवा रेडर शिवम का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। उन्होंने 19 रेड्स में 19 रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी निरंतरता और अर्जुन देशवाल के नेतृत्व के संयोजन ने लखनऊ लायंस को 60–44 की प्रभावशाली जीत दिलाई, जिससे टीम ने तालिका के शीर्ष पर अपनी मजबूत स्थिति और पुख्ता की और यमुना के दूसरे स्थान की ओर बढ़ते कदमों को रोक दिया। दिन 14 के अन्य मुकाबलों में कानपुर वॉरियर्स और काशी किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जेडी नोएडा निन्ज़ास ने पूर्वांचल पैंथर्स का सामना किया, जबकि अवध रामदूत्स और संगम चैलेंजर्स आमने-सामने रहे। शीर्ष स्थानों की दौड़ के साथ लीग का रोमांच लगातार बढ़ता चला गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *