देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत

सिवनी, 30 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। नेशनल हाइवे 44 फोरलेन स़ड़क में अज्ञात वाहन की ट-र से मृत एक बाघ का शव मंगलवार देर रात बटवानी के पास वन अमले को मिला हैं। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने रात करीब 11 बजे बाघ का शव स़ड़क पर देख कर इसकी सूचना पुलिस व वन अमले को दी। स़ड़क पर मृत बाघ की फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर चंद मिनटों में तेजी से वायरल होने लगे। मृत बाघ को देखने के लिए हाईवे से गुजर रहे लोगों की भी़ड़ जमा होने लगी। सूचना मिलते ही लखनवाड़ा थाना पुलिस बल और दक्षिण सामान्य वनमंडल के सिवनी वन परिक्षेत्र का अमला व उ़ड़नदस्ता दल मौके पर पहुंच गया। बाघ के शव को हाइवे से हटाकर पेंच नेशनल पार्क के कार्यालय परिसर में भेज दिया गया है, जहां 30 मार्च बुधवार सुबह मृत बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वन अधिकारियों के मुताबिक अज्ञात वाहन की ट-र से बाघ की मौत हुई हैं। बाघ के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। सिवनी वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर हरवेंद्र बघेल ने नईदुनिया को बताया कि, प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की ट-र से बाघ की मौत होना नजर आ रहा हैं। बुधवार को पीएम के बाद ही बाघ की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। लखनवाड़ा थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस वा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फोरलेन में मृत बाघ के शव को देखने के लिए हाइवे में लगी भी़ड़ को हटा दिया गया हैं। बाघ का शव वन विभाग पंचनामा कार्रवाई कर मौके से लेकर चला गया हैं। इसी दरमियान नागपुर की ओर से आ रही कार ने आगे चल रही एक बाइक को ट-र मार दी। जिससे बाइक में सवार एक महिला घायल हो गई जिसे तत्काल संजीवनी 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *