दुबई में नौकरी देने के नाम पर कंपनी ने भारत के छह लोगों को लगाया चूना
दुबई, 05 अगस्त (सक्षम भारत)। दुबई में फर्जी नियुक्ति कंपनी ने नौकरी देने का झांसा देकर भारत के छह लोगों से ठगी की। ठगी का शिकार हुई तमिलनाडु की इशरत फातिमा ने खलीज टाइम्स को बताया कि जिस एचआर कंसल्टेंसी कंपनी में वह काम करती थी, उसमें नियुक्ति के वास्ते उन्होंने अपने छोटे भाई, एक चचेरे भाई और उनके दोस्तों को एक-एक लाख रुपये देने के लिए मनाया। फातिमा ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मुझे फंसाया गया क्योंकि मैं कंपनी में एक महीने काम कर चुकी थी और वेतन भी मुझे समय पर मिल गया था। अब मेरा परिवार मुझसे खफा है और सब मुझसे रुपये वापस कराने के लिए कह रहे हैं। लेकिन, पांच लाख रुपये मैं कहां से जुटाउंगी, मैं भी अपने पैसे गंवा चुकी हूं। भारतीय दूतावास में दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक, तमिलनाडु के पांच लोगों ने कंपनी के खाते में एक-एक लाख रुपये स्थानांतरित किए थे। यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने बताया कि पिछले साल हमारी छानबीन में नौकरी के 90 प्रतिशत प्रस्ताव फर्जी पाए गए थे।