व्यापार

खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं को मिलेगा दोगुना गेहूं

उदयपुर, 14 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के उदयपुर जिले में कोरोना के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं को माह जून एवं जुलाई में सरकार द्वारा प्रति यूनिट पांच किग्रा गेहूं अतिरिक्त निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर चेतन देवडा ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत पांच लाख 57 हजार 795 परिवारों के 23 लाख 60 हजार 912 व्यक्तियों को जिले की 1062 उचित मुल्य की दुकानों के माध्यम सें राशन के गेहूं का वितरण किया जाता हैं।

जिसमें प्रति व्यक्ति पांच किग्रा गेहूं दो रूपये प्रति किग्रा की दर से वितरण करवाया जा रहा है।

वर्तमान् में कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत उदयपुर जिले हेतु माह जून के लिए 11078.865 मेट्रिक टन एवं माह जुलाई के लिए 11078.865 मेट्रिक टन गेहूं का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है।

जिसका वितरण खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं को निःशुल्क किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने जिले के समस्त उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि राशन की दुकाने पूरे माह खुली रखी जाएंगी।

वितरण करते समय दुकानदार मास्क का प्रयोग करेंगे तथा दुकानों पर आवश्यक मात्रा में सेनेटाइजर रखने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *