सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ दो हिस्सों में होगी रिलीज
मुंबई, 14 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा’ दो हिस्सों में रिलीज होगी। कई भाषाओं में बनने वाली इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है। ‘मायथ्री मूवी मेकर्स’ के नवीन येर्नेनी और वाई रविशंकर (निर्माता) ने बताया कि फिल्म का पहला हिस्सा अगस्त में रिलीज किया जाएगा और दूसरा 2022 में रिलीज होगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म के किरदारों को और कहानी को आगे बढ़ने के लिए समय चाहिए, इसलिए इसे दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘पुष्पा’ में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन फिल्म ‘आर्य’ के निर्देशक सूर्यकुमार कर रहे हैं और इसे तेलुगू के अलावा, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।