मनोरंजन

सलमान खान के बाद फैन्स भी आए आगे, कोरोना प्रभावितों की जमकर कर रहे हैं मदद

मुंबई, 05 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले साल के बाद इस साल भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जुट गए हैं। इस साल कोविड-19 की दूसरी लहर ने लोगों को बुरी तरह प्रभावि किया है और ऐसे में सलमान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एक बार फिर लोगों की मदद कर रहा है। सलमान के बाद अब उनके फैन्स भी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने में जुट गए हैं और इस पर सलमान ने काफी खुशी जताई है।

देशभर में सलमान के सैकड़ों फैन क्लब हैं। ऐसा ही उनका एक फैन क्लब कोरोना से प्रभावित जरूरतमंदों मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। यह फैन क्लब पिछले कुछ हफ्तों से देश के अलग-अलग शहरों में यह काम कर रहा है। जब सलमान ने उनके इस काम के बारे में जाना तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ की है। सलमान ने लिखा, ‘ऐसे फैन क्लब पाकर बहुत अच्छा लगता है जो अच्छा काम अपने बलबूते पर कर रहे हैं…भगवान की कृपा बनी रहे।’

वैसे बहुत दिन नहीं गुजरे हैं जब सलमान के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए थे जिसमें वह खाने पैकेट्स की फूड क्वॉलिटी खुद परखते दिख रहे थे। यह फूड पैकेट्स सलमान के इनीशिएटिव ‘बीइंग हंग्री’ के तहत कोरोना फ्रंडलाइन वॉरियर्स और जरूरतमंद लोगों में बांटे जा रहे हैं।

इससे पहले पिछले साल भी सलमान खान ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम, बॉलिवुड में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए राशन का इंतजाम और अपने फार्म हाउस के आसपास के गांव में खाने का सामान भेजकर काफी मदद की थी। सलमान के अलावा अन्य बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *