देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

कोरोना वायरस का कहर जारीए देश में अब तक के सर्वााधिक 1ण्68 लाख नए मामले

नई दिल्ली 12 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1ए68ए912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1ए35ए27ए717 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1ए70ए179 हो गई है। संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12ए01ए009 हो गई हैए जो संक्रमण के कुल मामलों का 8ण्88 प्रतिशत हैए जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89ण्86 प्रतिशत रह गई है।

देश में सबसे कम 1ए35ए926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10ए17ए754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थेए लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है। आंकड़ों के अनुसारए इस बीमारी से अब तक 1ए21ए56ए529ए लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1ण्26 प्रतिशत है। भारत में कोविड.19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाखए पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाखए 11 अक्टूबर को 70 लाखए 29 अक्टूबर को 80 लाखए 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिकए 11 अप्रैल तक 25ए78ए06ए986 नमूनों की जांच की जा चुकी हैए जिनमें से 11ए80ए136 नमूनों की जांच रविवार को की गई। पिछले 24 घंटे में जिन 904 लोगों की मौत हुई हैए उनमें से महाराष्ट्र में 349 लोगए छत्तीसगढ़ में 122 लोगए उत्तर प्रदेश में 67 लोगए पंजाब में 59 लोगए गुजरात में 54 लोगए दिल्ली में 48 लोगए कर्नाटक में 40 लोगए मध्य प्रदेश में 24 लोगए तमिलनाडु में 22 लोगए झारखंड में 21 लोगए केरल एवं हरियाणा में 16.16 लोग और राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में 10.10 लोग हैं।

संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 1ए70ए179 लोगों की मौत हो चुकी हैए जिनमें से महाराष्ट्र में 57ए987 लोगए तमिलनाडु में 12ए908 लोगए कर्नाटक में 12ए889 लोगए दिल्ली में 11ए283 लोगए पश्चिम बंगाल में 10ए400 लोगए उत्तर प्रदेश में 9ए152 लोगए पंजाब में 7ए507 लोग और आंध्र प्रदेश में 7ए300 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई हैए उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहाए ष्ष्हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।ष्ष्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *