दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से कुल 86 कर्मचारी सेवानिवृत्त
नई दिल्ली, 31 जुलाई (सक्षम भारत)।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से बुधवार को कुल 86 निगमकर्मी सेवानिवृत्त हुए। अतिरिक्त आयुक्त ए.ए ताजीर ने सेवानिवृत्त कर्मियों को टर्मिनल बैनिफिट्स के चेक व स्मृति-चिह्न भेंट किये एवं उनके दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की। यह सेवानिवृत्ति समारोह निगम मुख्यालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर स्थित सभागार में आयोजित किया गया था।