उन्नाव बलात्कार पीड़िता पर हमले के खिलाफ केवाईएस ने किया विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली, 31 जुलाई (सक्षम भारत)।
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी पर उन्नाव बलात्कार पीड़िता पर हाल में हुए सुनियोजित हमले के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में विरोधस्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ और आरोपी भाजपा विधायक, कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला भी फूंका गया। ज्ञात हो कि पिछले रविवार को बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार पर उस समय जानलेवा हमला किया गया, जब वो राय बरेली जा रही थी। सुनियोजित तरीके से एक ट्रक द्वारा कारवाई गयी सड़क दुर्घटना में पीड़िता के वकील और दो महिला परिजनों को भयंकर रूप से चोट आई। बाद में उसकी दोनों महिला परिजनों की मौत हो गयी। यह हमला सभी बताए गए साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी भाजपा विधायक, कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा करवाया गया है।
ज्ञात हो कि 7 अप्रैल, 2018 को पीड़िता और उसके परिवार ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। उनकी मांग थी कि उन्नाव से चुने गए भाजपा एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई ने पिछले वर्ष जून में उनसे बलात्कार किया इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना था कि उन्होंने एमएलए और उनके भाई के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया है लेकिन पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी। परन्तु इस मामले पर आश्चर्य की बात है कि घटना के तुरंत बाद यूपी पुलिस ने लड़की और परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। यह बात भी सामने आई कि पुलिस ने एमएलए के भाई द्वारा भेजे गए गुंडों के साथ मिलकर लड़की के पिता को पीट-पीट कर मार डाला। इसलिए यह पूरी तरह सिद्ध है कि इस मामले में यूपी प्रशासन का आरोपी के साथ गठजोड़ रहा है।
केवाईएस इस मामले को लेकर यूपी भाजपा सरकार की कड़ी भर्त्सना करता है और मांग करता है कि मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें। साथ ही, केवाईएस यह मांग करता है कि इस मामले में तुरंत एक न्यायिक जांच बैठाकर यूपी पुलिस, आरोपी विधायक, और यूपी की भाजपा सरकार के गठजोड़ को उजागर किया जाये। आने वाले दिनों में केवाईएस केंद्र एवं विभिन्न राज्यों की जन-विरोधी भाजपा सरकारों के खिलाफ अपना आन्दोलन तेज करेगा।