मनोरंजन

ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन भेजेंगे सोनू सूद

मुंबई, 11 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है।
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में मसीहा बनकर आगे आए सोनू सूद किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। सोनू देश का भविष्य बेहतर बनाने की तरफ काम कर रहे हैं। पहले बच्चों को स्कॉलरशिप देने के बाद अब सोनू ने ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। यह उन बच्चों को दिया जाएगा जो फोन स्मार्ट फोन खरीदने में समर्थ नहीं हैं।
सोनू सूद को एक एजुकेशन ऑर्गनाइजेशन ने ट्वीट करके उनसे मदद मांगी थी। उन्होंने बच्चों के लिए मोबाइल फोन की मांग की थी जिससे बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने ट्वीट किया, पूजा, आफिया दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे हैं. ये ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं. आप इनकी पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन प्रोवाइड करा दीजिए।सोनू सूद ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘कोई भी स्टूडेंट बिना पढ़ाई के नहीं रहेगा। आप सभी के लिए फोन भेज रहा हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *