इस्लामाबाद ने पीएसएल में क्वेटा को छह विकेट से हराया
कराची, 03 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आलराउंडर फहीम अशरफ और पॉल स्टर्लिंग के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को छह विकेट से हराया जिसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।
तेज गेंदबाज अशरफ ने 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे क्वेटा की टीम सात विकेट पर 156 रन ही बना सकी।
इस्लामाबाद की टीम ने इसके जवाब में स्टर्लिंग की 33 गेंद में 56 रन की पारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सोमवार को इस्लामाबाद के लेग स्पिनर फवाद अहमद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद इस मुकाबले को एक दिन बाद मंगलवार को खेला गया।