खेल

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने जर्मनी से 1-1 से ड्रा खेला

क्रेफेल्ड (जर्मनी), 03 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने यूरोप के चार मैच के दौरे के दूसरे मुकाबले में यहां जर्मनी से 1-1 से ड्रा खेला।

जरमनप्रीत ने भारत के लिये चैथे मिनट में खाता खोला जबकि मार्टिन हैनर ने जर्मनी के लिये बराबरी गोल दागा।

शुरूआती मैच में 6-1 से दबदबे वाली जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी चैथे नंबर की भारतीय टीम ने मेजबानों के खिलाफ आक्रामक शुरूआत की और चैथे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया जिसे डिफेंडर जरमनप्रीत ने शानदार स्लैप शॉट से गोल में बदल दिया।

लेकिन दो मिनट के भीतर ही मेजबानों ने वापसी की और पेनल्टी कार्नर हासिल कर बराबरी करने का मौका प्राप्त किया, पर इसका फायदा नहीं उठा सके।

मेहमानों ने दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा जारी रखा और गेंद पर बेहतर ढंग से कब्जा रखते हुए शुरूआती बढ़त को दोगुना करने की इच्छा से मौके बनाये।

क्वार्टर का समापन हालांकि मेजबान टीम के भारतीय खिलाड़ियों पर दबदबा बनाने से हुआ। मेजबानों ने रणनीति के अनुसार खेलते हुए सर्कल के अंदर कुछ हमले किये जिससे उन्हें लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल हुए।

दूसरे प्रयास में अनुभवी मार्टिन हैनर ने हॉफ टाइम ब्रेक से पहले स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर में भी यही लय जारी रखी और गेंद को भारतीय खेमे में रखकर गोल करने के कई मौके बनाये। लेकिन भारतीय डिफेंडर ने संयमित रहते हुए जर्मनी की फारवर्ड पंक्ति को गोल करने में सफलता नहीं हासिल करने दी।

सुरेंद्र कुमार ने तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में शानदार शॉट रोका।

चैथे क्वार्टर में कुछ दिलचस्प क्षण रहे लेकिन मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों के लिये यह मैच अच्छे अनुभव वाला रहा। यह कठिन मैच था और टीम ने कड़ी मेहनत की। दोनों टीमों ने मौके बनाये और मेरा मानना है कि हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा। ‘‘

भारतीय टीम अब शनिवार को ब्रिटेन से खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *