शिवराज ने राहुल के आपातकाल वाले बयान पर कसा तंज
भोपाल,, 03 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘आपातकाल’ वाले बयान को लेकर आज उन पर तंज कसा और कहा कि श्री गांधी को आज की गलती का अहसास बाद में होगा और तब उन्हें आज की गलती के लिए भी माफी मांगनी पड़ेगी।
श्री चैहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘इमरजेंसी लगने के इतने वर्षों बाद राहुल गांधी जी को एहसास हुआ कि तब जो हुआ, वह गलत था। आज के समय में जब पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में जिस ढंग की बेहूदा टिप्पणियाँ राहुल जी करते हैं, कई वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी और तब उन्हें आज की गलती के लिए भी माफी मांगनी पड़ेगी।’