काबुल में विस्फोट, छह लोग घायल
काबुल, 28 जुलाई (सक्षम भारत)।
अफगानिस्तान में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान की आधिकारिक शुरुआत के कुछ ही घंटों बाद ही देश की राजधानी काबुल में रविवार को हुए एक बड़े विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि विस्फोट उत्तरी काबुल में हवाई अड्डे के पास एक प्रसिद्ध विवाह स्थल के पास शाम 4 बजकर 40 मिनट पर हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मायर ने कहा कि विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं।