योगगुरु बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोविड-19 की नई दवा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन- नितिन गडकरी भी रहे मौजूद
नई दिल्ली, 19 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। स्वामी रामदेव ने कोरोना की दवा लॉन्च की है। कोरोना की दवा आयुर्वेद संस्थान पतंजलि ने लॉन्च की है।
कोरोना की दवा की लॉन्चिंग के वक्त स्वामी रामदेव के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी नितिन गडकरी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
पतंजलि ने कोरोनिल टैबलेट लॉन्च की है। पतंजलि का दावा है कि इसे आयुष मंत्रालय ने दवाई के तौर पर स्वीकार किया है। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ये दवा डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफाइड है । दवा साक्ष्यों पर आधारित है। सैकड़ों रिसर्च पेपर अब तक पब्लिश किए गए हैं। हमने शक के सारे बादल छांट दिए हैं। पतंजलि की तरफ से रिसर्च बुक जारी की गई है। कोरोना के पूरे प्रोटोकॉल फॉलो किए गए हैं।