शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़ा
मुंबई, 11 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 72.81 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.81 पर खुली, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.84 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 90.38 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की कमजोरी के बीच बाजार में रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के चलते रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार की नजर अब शुक्रवार को आने वाले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर है।