भारतीय टायर उद्योग के लिए मांग परिदृश्य अनुकूल: इक्रा
नई दिल्ली, 06 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दो साल तक लगातार गिरावट के बाद मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के पास भारतीय टायर उद्योग की मांग में चालू वित्त वर्ष में 13 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह आकलन किया है। इक्रा ने कहा कि इसके अलावा ‘रिप्लेसमेंट’ बाजार में भी मांग में 13 से 15 प्रतिशत का इजाफा होगा।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि घरेलू और निर्यात मांग सुधार से कुछ ठहराव के बाद टायर उद्योग में निवेश का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इक्रा ने कहा कि अनुमानित मांग वृद्धि के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान उद्योग में 20,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश होगा। यह निवेश ज्यादातर कर्ज जुटाकर किया जाएगा।
इक्रा ने बयान में कहा कि टायर उद्योग के लिए मांग परिदृश्य अनुकूल नजर आ रहा है। चालू वित्त वर्ष में टायर उद्योग की वृद्धि में ओईएम टायर मांग में सुधार के अलावा पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव की प्रमुख भूमिका होगी।