रीयाल मैड्रिड ने गेटाफे को हराया
मैड्रिड, 10 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रीयाल मैड्रिड ने दूसरे हाफ में दागे दो गोल की बदौलत स्पेनिश लीग फुटबॉल में गेटाफे को 2-0 से हराया। मैड्रिड की ओर से करीम बेनजेमा ने 60वें जबकि फेरलेंड मेंडी ने 66वें मिनट में गोल दागा। इस जीत से दूसरे स्थान पर मौजूद रीयाल मैड्रिड के 46 अंक हो गए हैं और उसने शीर्ष पर एटलेटिको मैड्रिड की बढ़त को पांच अंक तक सीमित कर दिया है। एटलेटिको ने हालांकि रीयाल मैड्रिड से दो मैच कम खेले हैं। यूरोपीय प्रतियोगिता के देर से समाप्त होने के बाद पहले दौर के इस मुकाबले को स्थगित किया गया था।