फास्ट ऐंड फ्यूरियस में जॉन सीना की एंट्री, विन डीजल का करेंगे मुकाबला
मुंबई, 09 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। हॉलिवुड की मशहूर ऐक्शन सीरीज फास्ट ऐंड फ्यूरियस की अगली फिल्म ‘थ्9’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी और इसका ऐक्शन से भरपूर टीजर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में एक बार फिर फास्ट ऐंड फ्यूरियस फैमिली के मेंबर एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इस 30 सेकेंड के टीजर में पिछली बार से भी ज्यादा ऐक्शन दिखाई देगा। फिल्म का मुख्य आकर्षण इस बार जॉन सीना होने वाले हैं।
फिल्म के टीजर की शुरुआत में विन डीजल और मिशेल रॉड्रिक्स की जोड़ी आपस में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिखाई देती है। इसमें दिखाया गया है कि पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। विन डीजल का कैरक्टर टॉरेटो का डायलॉग शुरू होता है, ‘दुनिया एक तरह से बदलती है लेकिन एक चीज है जो हमेशा एक सी रहती है।’ इसके बाद बहुत सारे हाई स्पीड ऐक्शन देखने को मिलते हैं।
इस बार फास्ट ऐंड फ्यूरियस की इस फिल्म में टायरीज गिब्सन, क्रिस ब्रिगेज, सुंग कांग, चार्लीज थेरॉन, हेलन मिरेन, जॉर्डाना ब्रूस्टर, नैटली एमैनुएल और खास तौर पर जॉन सीना दिखाई देने वाले हैं। जस्टिन लिन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2020 में ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई थी। अब यह इस साल 28 मई को रिलीज होगी।