व्यापार

सन फार्मा ने अमेरिका से वापस मंगाए टेस्टोस्टेरॉन के हजारों इंजेक्शन

नई दिल्ली, 08 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश के प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज अमेरिकी बाजार से टेस्टोस्टेरॉन इंजेक्शन के 36275 डिब्बे वापस मंगा रही है। कंपनी का कहना है कि गलत लेबलिंग के कारण उसे ऐसा करना पड़ रहा है। इसका इस्तेमाल शरीर में टेस्टोस्टेरॉन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। सन फार्मा की अमेरिकी शाखा ने कहा है कि वह टेस्टोस्टेरॉन इंजेक्शन को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है। अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

इन इंजेक्शन को सन फार्मा ने भारत में बनाया गया था और न्यू जर्सी के प्रिंसटन की कंपनी सन फार्मस्यूटिकल इंडस्ट्रीज इंक ने इसे अमेरिका में डिस्ट्रिब्यूट किया था। यूएसएफडीए ने इसे क्लास-3 रिकॉल बताया है। इसकी वजह गलत लेबलिंग बताया गया है। सेकंडरी पैकेजिंग में गलत लॉट नंबर के कारण कंपनी को इसे वापस लेना पड़ रहा है। कंपनी ने 11 जनवरी से पूरे देश में इस दवा को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की थी।

पुरुषों में पाया जाने वाला टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन मांशपेशियों के निर्माण, फैट बर्न और शरीर की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत में अहम भूमिका निभाता है। अगर शरीर में इस हार्मोन का स्तर असंतुलित हो रहा है, तो सतर्क होने की जरूरत है। इस हार्मोन की कमी से कॉलेस्ट्रोल बढ़ने, हार्ट अटैक, हड्डियां कमजोर होने, थकान, याददाश्त में कमी, बाल झड़ने, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, मोटापा और मसल डिस्ट्रोफी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *