व्यापार

बाइडन के राहत पैकेज से अगले साल तक संपूर्ण रोजगार बहाल हो सकता हैः जेनेट येलेन

वाशिंगटन, 08 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है कि लाखों लोगों के बेरोजगार होने के कारण देश अब भी ‘‘गहरी खाई’’ में है लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन की 1,900 अरब डॉलर की राहत योजना से इतना विकास होगा जो अगले वर्ष तक संपूर्ण रोजगार बहाल करने के लिहाज से पर्याप्त होगा। रिपब्लिकन सीनेटरों का कहना है कि बाइडन द्वारा प्रस्तावित धन राशि बहुत बड़ी है और इसके लिए वे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के वित्त मंत्री रहे लैरी समर्स द्वारा की गई इस प्रस्ताव की आलोचना का हवाला देते हैं। समर्स का कहना है कि बाइडन की इस योजना के चलते देश के आधारभूत ढांचे में सुधार जैसी अन्य पहलों के लिए कम पैसा उपलब्ध हो पाएगा। येलेन ने रविवार को कहा कि अभी फिलहाल महामारी के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं मसलन मंदी, बेरोजगारी, छोटे व्यवसायों का बंद होना तथा स्कूलों को पुनः खोलने जैसी चुनौतियों से निबटने की तत्काल जरूरत है। सदन और सीनेट ने पिछले हफ्ते एक विधेयक को मंजूरी दी थी जो बाइडन के आर्थिक पैकेज को पारित कराने के लिए आवश्यक है। सरकार की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि जनवरी में अर्थव्यवस्था में महज 49,000 रोजगारों का सृजन हुआ। येलेन ने कहा, ‘‘रोजगार बाजार के लिहाज से हम अभी गहरी खाई में है और इससे बाहर निकलने का रास्ता बहुत लंबा है।’’ उन्होंने कहा कि यदि बाइडन के राहत पैकेज को मंजूरी मिल जाती है तो देश अगले वर्ष तक यह सारे रोजगार को बहाल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *