मनोरंजन

पंजाबियों को ‘आतंकवादी’ बताए जाने पर भड़कीं हिमांशी खुराना, कंगना रनौत को दिया करारा जवाब

मुंबई, 05 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। किसान आंदोलन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद कंगना रनौत ने रिहाना पर धावा बोलते हुए धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों को आतंकवादी तक बता दिया था।

सोशल मीडिया पर वह बार-बार कहती रहीं कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे वो किसान नहीं आतंकवादी हैं। किसानों और पंजाबियों को यूं आतंकवादी कहे जाने से हिमांशी खुराना भड़क गई हैं और उन्होंने कंगना रनौत को करारा जवाब दिया है।

एक स्टेटमेंट में हिमांशी ने कहा, ‘ये जो बार-बार पंजाबियों को आतंकवादी-आतंकवादी बोल रहे हैं इसकी गूंज कहां तक जाएगी कभी सोचा है? पूरी दुनिया हमें एक नजर से देखेगी। हमारी नई पीढ़ी को क्या प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, ये क्यूं नहीं सोचते? अपने मतलब के लिए एक कम्युनिटी पर क्वेश्न मार्क लगा दो? क्यों?’

हिमांशी ने आगे लिखा, ‘इंडिया हमारा भी है और हमेशा खड़े रहे हैं, पर डिवाइड तो पहले आप लोगों ने स्टार्ट किया। चलो मान लो पूरे इंडिया में से एक स्टेट बिल को लेकर राजी नहीं है तो क्या हम ना बोलें?’

इस स्टेटमेंट को हिमांशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर भी एक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि चलो बाहर के लोग ना दखल दें, लेकिन जब खुद के ही जाने-माने सेलेब्स इंडिया को डिवाइड कर रहे आतंकवादी बोलकर..तब क्यूं नहीं दिखाई दिया? और हमें आतंकवादी बोलकर ये तो इंडियन सिक्यॉरिटी का भी मजाक बना रहे कि इतने आतंकवादी मौजूद कैसे हैं इंडिया में…वाह लॉजिक देखो इनके। चलो करे इंडिया को एक, हर एक कम्युनिटी को रिस्पेक्ट करो पहले।’

बता दें कि हिमांशी पहले दिन से ही किसान आंदोलन और किसानों के समर्थन में खड़ी रही हैं। कुछ वक्त पहले जब कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी थी, तब भी हिमांशी खुराना ने उन्हें निशाने पर ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *