देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे, हायर एजुकेशन कमीशन की घोषणा

नई दिल्ली, 01 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक स्कूल पर 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जातियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे चार करोड़ स्टूडेंड को फायदा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *