खेल

सना मीर आईसीसी महिला समिति में शामिल

 

 

लाहौर, 22 जुलाई (सक्षम भारत)। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी सना मीर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला समिति में शामिल किया गया है। वह क्रिकेट खेल रहे मौजूदा खिलाडियों की प्रतिनिधि के रूप में इस समिति में शामिल हुई हैं। मीर के अलावा आईसीसी की तीन खिलाडियों की महिला समिति में भारत की मिताली राज और आस्ट्रेलिया की लीसा स्टालेकर भी शामिल हैं। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर कॉनर समिति की प्रमुख चुनी गई है। इसमें पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी जगह दी गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम की पूर्व कप्तान और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट वाली स्पिनर मीर को बधाई दी। पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने पीसीबी चेयरमैन हसन मानी के हवाले से बताया, मैं सना मीर को आईसीसी की महिला समिति में चुने जाने पर बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि सना अपने ज्ञान की बदौलत इस समूह में अपना भरपूर योगदान देंगी और इससे महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी। मानी ने कहा, सना की यह उपलब्धि हमारे देश में अधिक से अधिक लड़कियों को इस खेल से जुडने के लिए प्रेरित करेगी। इससे पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के हमारे एजेंडे को भी बल मिलेगा।

सना ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 118 वनडे और 105 टी-20 मैच खेले हैं। वह पाकिस्तान की विश्व कप में कप्तानी भी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *