मैनचेस्टर यूनाईटेड ने लिवरपूल को एफए कप से बाहर किया
मैनचेस्टर, 25 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ब्रूनो फर्नाडिस के गोल की मदद से एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के बेहद रोमांचक मैच में अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी लिवरपूल को 3-2 से हराया। मोहम्मद सालेह ने 18वें मिनट में पहला गोल करके लिवरपूल को बढ़त दिलायी। उन्होंने इसके बाद 58वें मिनट में बराबरी का गोल भी किया लेकिन ब्रूनो फर्नाडिस ने 78वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर यूनाईटेड को चैथे दौर के इस मैच में जीत दिलायी। यूनाईटेड की तरफ मैसन ग्रीनवुड ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल किया था जबकि मार्कस रशफोर्ड ने 48वें मिनट में उसे बढ़त दिलायी थी। यूनाईटेड के अलावा चेल्सी, एवर्टन, लीस्टर सिटी और ब्रूनले ने भी एफए कप के अंतिम 16 में जगह बनायी। चेल्सी ने टैमी अब्राहम की हैट्रिक की मदद से लुटोन को 3-1 से पराजित किया। लीस्टर ने भी ब्रेंटफोर्ड को इसी अंतर से हराया। ब्रूनले ने जय रोड्रिग्स के दो और केविन लांग के एक गोल की सहायता से फुल्हम पर 3-0 से जीत दर्ज की। एवर्टन ने शैफील्ड वेडनसडे को इसी अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।