होंडा और निसान मिलकर कर रही नया डिजिटल ब्रेन विकसित
नई दिल्ली, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। होंडा और निसान कंपनियां अब मिलकर एक नया डिजिटल ब्रेन सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म विकसित कर रही हैं। इसका उद्देश्य भविष्य की स्मार्ट कारों को ज्यादा इंटेलिजेंट, कनेक्टेड और सॉफ्टवेयर-ड्रिवन बनाना है। यह साझेदारी न केवल पारंपरिक इंजन-आधारित प्रतिस्पर्धा से परे जाती है, बल्कि चीन की उभरती कंपनियों जैसे बीवायडी, नीयो और एक्सपेंग को टक्कर देने की रणनीतिक कोशिश भी है। इस प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर से अधिक का संयुक्त निवेश किया जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि अब वाहन निर्माण में हार्डवेयर नहीं, बल्कि डेटा और डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इस गठबंधन की सबसे बड़ी ताकत इसका साझा सॉफ्टवेयर कोर होगा, जो होंडा और निसान की कारों को एक जैसी डिजिटल रीढ़ पर आधारित बनाएगा। इससे न केवल विकास की लागत में कमी आएगी, बल्कि नए फीचर्स और अपग्रेड्स को तेजी से कारों में लागू करना भी संभव हो पाएगा। यह सॉफ्टवेयर सिस्टम महज म्यूजिक या नेविगेशन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी कार के संचालन में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। ड्राइविंग कंट्रोल, रियल टाइम अपडेट, डेटा एनालिटिक्स और सुरक्षा से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं अब इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। दोनों कंपनियां डेटा पर पूर्ण नियंत्रण रखने की भी तैयारी कर रही हैं। वे अपने निजी डेटा प्लेटफॉर्म विकसित करेंगी, जिससे न केवल डेटा की सुरक्षा बेहतर होगी बल्कि ग्राहकों की प्राइवेसी भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा, होंडा और निसान अब महंगे तकनीकी संसाधन जैसे इलेक्ट्रिक मोटर्स और सेमीकंडक्टर्स को साझा भी करेंगी, जिससे उत्पादन लागत घटेगी और टेक्नोलॉजी में नवाचार की गति बढ़ेगी। चीन की कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को तकनीकी रूप से उन्नत और किफायती बनाकर वैश्विक बाजार में अपनी जगह मजबूत कर ली है।